स्वर्ग कैसा होगा? भविष्य में स्वर्ग की महिमा प्रोग्राम 1

ॠख्र्12-2-1

स्वर्ग कैसा होगा? भविष्य में स्वर्ग की महिमा प्रोग्राम 1

आज जॉन एन्करबर्ग शो में, स्वर्ग के बारे में रोमांचित बात क्या है? यदि आपने कभी डिज़नी लैन्ड की ट्रीप की योजना नही बनाई है/ आईसबर्ग पर स्की करने की, या यूरोप की यात्रा की/ तो आप ब्राोशर और वेबसाईट पर देखकर पहले ही जान सकते हैं, कि ये कैसे होगी/ ऐसे गाईडबुक हमें वहाँ जाने के लिए प्रोत्साहित करते हैं, लेकिन स्वर्ग की गाईडबुक तो बाइबल है/ ये कहती है/ कि नए आकाश और नई पृथ्वी की आस देखते हैं, जिसकी परमे·ार ने प्रतिज्ञा की है/ लेकिन यदि स्वर्ग, कहिए कि ये नया स्वर्ग है और नई पृथ्वी है/ जो किसी दिन आपका घर होगा/ तो आप स्वर्ग के बारे में क्या जानते हैं? आप क्या करना चाहते हैं, कि अनुभव करे, कि उस जगह को देखे जहाँ आप सारा अनंतकाल बिताएंगे?/ आज के हमारे मेहमान हैं, बेस्ट सेलिंग लेखक हैं, हैवन के डॉक्टर रैन्डी अलकॉन, ये बताएं इस अदभुत जगह के बारे में जिसकी प्रभु ने प्रतिज्ञा की है, जो वि·ाासीयों का भविष्य का घर है/ हमारे साथ जुड़े, इस विशेष भाग में, जॉन एन्करबर्ग शो में/

डॉक्टर जॉन एन्करबर्ग:  हमारे प्रोग्राम में स्वागत हैं, हम स्वर्ग के बारे में अदभुत शिक्षक से चर्चा कर रहे हैं, डॉक्टर रैन्डी अलकॉर्न से, और हम बात कर रहे हैं नए यरुशलेम पर, ये शहर जिसमें हम सब जाएगे, शरीर में रहना तो प्रभु के साथ रहना है, इस सुंदर शहर में, और ये शहर कितना बड़ा है, हम इस शहर में कौनसी चिज़ें देखेगे, और आईए रैन्डी यहाँ बाइबल के वचन से शुरु करते हैं, प्रकाशितवाक्य 21:15 कहता है, जो मेरे साथ बातें कर रहा था, उसके पास नगर और उसके फाटकों और उसकी शहरपनाह को नांपने के लिए एक सोने का गज़ था/ वह नगर वर्गाकार बसा हुआ था, और उसकी लंबाई, चौड़ाई के बराबर थी, और उसने उस गज़ से नगर को नापा, तो साढे सात सौ कोस का निकला, उसकी लंबाई और चौड़ाई, और ऊँचाई बराबर थी, अब रैन्डी, हमारी आप मदत कीजीए ये समझने में कि ये वचन क्या कहता है/

रैन्डी अककॉर्न :   खैर कुछ लोग कहते हैं कि ये दर्शाता है, वो कहते हैं, हाँ ये क्युब है, महापवित्र स्थान जैसे/ और ये परमे·ार की सिद्धता दर्शाता है, तीन आया, त्रिएकता, पिता, पुत्र और पवित्र आत्मा, खैर ये सब सही हो सकता है, लेकिन हमें ये भी बताया गया कि मनुष्य का नांप उपयोग किया गया/ याने निश्चय ही हमें इसे देखना चाहिए एक बड़ी जगह जैसे/ और ये हमें याद दिलाएं ये सच्चाई की परमे·ार ने हमारे लिए अनंतकाल में रखा है, वो कुछ बड़ा है/ बहुत बहुत बड़ा/ जो हम इस जीवन में अनुभव करते हैं उससे भी/ यदि हम समझते हैं, कि ये जीवन केवल एक शुरुवात है/ परमे·ार के लोगों के लिए/ यदि हमारा यीशु मसीह के साथ संबंध है/ तो आपको चिन्ता नही करनी है, क्या मैं अपनी पीक पार कर चुका/ क्या मुझे मेरी बकेट लिस्ट में बहुतसी चिज़ें चाहिए/ क्योंकि ये मेरा एक मौका है, ये मेरा एक शॉट है/ कि अनुभव करुँ खुशियों का, यहाँ इस सुंदरता और बहुतायत के संसार में/ जो हमें बताता है कि हम स्वर्ग के बारे में क्या सोचेगे/ हमारे पास स्वर्ग का बाइबल का चित्र नही है, क्योंकि बाइबल का चित्र ये है, आदि में परमे·ार ने आकाश और पृथ्वी की रचना की/ तो हमें बताया गया है प्रकाशितवाक्य 21:1 में, परमे·ार इसे फिर से करता है, लेकिन इस समय वो बनाता है, नया स्वर्ग और नई पृथ्वी, वो पूराने को नया बनाता है, उसमें नवीनता लाता है/ याने ये नया संसार/ जिसमें हम रहनेवाले हैं/ वो महान होगा, मसीह के छुटकारे के लहू के द्वारा/ वो उससे भी महान होगा जिसका हम इस जीवन में अनुभव करेगे/ याने संसार की अदभुत बातें हमने जो अनुभव की उससे ज्यादा होगी/ अवश्य ही नया यरुशलेम होगा/

शायद हो सकता है, नया लॉसएन्जलीस/ और नया लंडन, और हो सकता है, एक नया चैटरनुगा/ मतलब क्यों हो/ यदि एक शहर को नया बनाएं तो दूसरों को भी क्यों नया बनाएँ/ परमे·ार का छुटकारे का काम कि परंपरा को छुड़ाएं/ कि आगे बढे और ये सारे काम करे कि छुड़ाया गया संगीत हो, कि छुड़ाई गई कला हो/ और छुड़ाया गया ड्रामा हो/ और छुड़ाया गया खेल हो/ पूरा मनुष्य का अनुभव, मैं सोचता हूँ कि हम उन जगह पर जा सकेगे/ यदि आप नायगरा फॉल्स नही गएं हैं/ मैं यहाँ गया हुं और बहुतसी जगह पर नही गया हूँ/ लेकिन क्यों नया नायगरा फॉल्स हो/ और क्यों दूसरे वॉटर फॉल्स हो जो बहुत बड़े हो/ और बहुत बहुत बड़े हो, जिससे हमारा दिल प्रभु की आराधना करने लगे/

डॉक्टर जॉन एन्करबर्ग:  जी, मुझे सौभाग्य मिला कि अलग अलग देशों में सुसमाचार प्रचार करुं, मुझे याद है जब पहली बार स्वीज़रलैन्ड गया था, उन पहाडों पर ट्रेन से गया था, मुझे ऐसे पहाड देखना पसंद हैं/ मैं ईथियोपिया गया था, जब मैं 19 साल का था, जब मैं बड़à पहाड़ पर खड़ा हुआ और मैंने देखा, लाईफ मैग़जीन में ऐसे दस क्षेत्र जो वो कहते हैं कि इन में सीवीलायजेशन नही आया है/ मै इस आवाज़ को सुन सका, और ये कुछ नही बस प्रकृती थी/ मैं केनिया के जंगल में भी गया था, जहाँ हमने जानवर देखे, और उनकी सुंदरता जानी, और संसार के दूसरे भागों के महासागर देखे, जब हम कहते हैं, यदि स्वर्ग में ये नही है तो इसकी कमी खलेगी/ लेकिन हमें बताईए कि प्रभु क्या कहता है इन वचनों के द्वारा/ वचन के दूसरे भागों में, इस नए आकाश और नई पृथ्वी के बारे में, जिसका हम अनुभव करेगे/

रैन्डी अककॉर्न :   हमें बताया गया है कि इस जीवन में भी, कि स्वर्ग परमे·ार की महिमा की घोषणा करेगा/ जब मैं छोटा था तब से ये मेरे मन में मज़बुत रहा है/ और मैं गैरमसीही परिवार में बढा/ और मैं बाहर जाता और टेलिस्कोप से देखता, और मैं आकाश का करिश्मा देखता, मुझे अब भी याद है वो रात जब मैंने पहली बार ग्रेट गैलक्सी देखी थी/ और मैं पढता कि वो कितने प्रकाशवर्ष दूर है/ और कितने सैकड़ो और करोड़ों तारे हैं, और मुझे याद है, छटी में पढते हुए, रोते हुए, केवल रो रहा था, क्योंकि संसार की महान को देखा तो लगा कि मैं बाहर हूँ/ मुझे पता नही था कि ये किस बारे में है, मैंने सुसमाचार नही सुना था/ बाद में, फास्ट फोरवर्ड में, मैं हायस्कूल में गया/ मैं नौजवान था, मैं मसीह में वि·ाास में आया, और एक दिन मैंने अपना टेलिस्कोप देखा, जिसे मैंने कईसाल से नही देखा था/ और फिर मैंने उसे निकाला, रात तो साफ थी/ मैंने आकाश में देखा, और मैंने फिर वही ग्रेट गैलेक्सी ऑफ एन्ड्रामा को देखा/ और फिर रोने लगा, लेकिन इस समय अलग कारण के लिए/ मैं इसलिए रोया कि हाँ ये बहुत बड़ी है, और महान है/ लेकिन अब मैं उस परमे·ार को जानता हूँ जिसने इसे बनाया है/ अब मैं उस अदभुत परमे·ार के साथ संबंध में हूँ/ जिसने सारे ग्रहों को बनाया है/ नैबुलन, ब्लैक होल्स/ लिक्वेज़ार, सारे संसार के अजूबे बनाए/ और अब मैं उसे जानता हूँ/

डॉक्टर जॉन एन्करबर्ग:  इस सच्चाई के बारे में बताईए कि प्रभु हम से इतना प्रेम करता है, कि उसने हमें बनाया है कुछ इच्छाओं के साथ, और पसंद के साथ/ वो हम में सारी बूरी बातों को नाश करेगा/ और हम में अच्छी चिज़ों को बढाएगा/ इसका अर्थ है, कि जिन चिज़ों को हम पसंद करते हैं, वो उन्हें नाश नही करेगा/ वो उसे अच्छा बनाएगा/ सबकुछ अच्छा बनाया जाएग़ा/ क्योंकि वो हमारा प्रेमी परमे·ार है/ ठीक है, इसलिए ये नई पृथ्वी जो वो तैयार कर रहा है, वो जानता है कि हमें क्या पसंद है, वो जानता है कि हम क्या चाहते हैं, क्यों? क्योंकि ये उसने हमें दिया है, और वो इसे पूरा करेगा, और फिर ये कहता है/ ये तो हम जो सपने में देख सकते उससे भी परे है/

रैन्डी अककॉर्न :   पासकल जो महान गणीतज्ञ और साइन्टिस्ट थे, उन्होंने कहा, सारे मनुष्य खुशी ढ़ूड़ते हैं/ ये हमारे स्वभाव में बना है कि हम खुशी को खोजे, ये तो ऐसा है जो परमे·ार से आता है/ समस्या ये नही कि हम खुशी खोजते हैं, समस्या ये है कि हम खुशी को गलत जगह पर खोजते हैं, टूटे हुए बरतन जिस में पानी नही रह सकता/ इसके बजाए हमें वहाँ खुशी ढ़ूढनी चाहिए जहाँ मिल सकती है/ यीशु मसीह में, परमे·ार में जो संसार को बनानेवाला है/ वो ही इसका रुाोत है, सारी खुशी का, और फिर खुशी की छोटे चश्में होते हैं, जो बहते हैं, हम यहाँ नीचे अनुभव करते हैं, और हमें उसका आनंद उठाने के लिए क्या करना चाहिए, हम उसका आनंद लेने के लिए बने हैं, उसे अपनी मूर्ति बनाएं लेकिन वो जहाँ से आएं उसे देखे, कि हम उनसे उसे देख सके/ परमे·ार हर भली चिज़ का रुाोत है/ जो हमें खुश करता है परमे·ार उसका रुाोत है/ वो ही हमारे सपनों को पूरा करनेवाला है/ कि उसका चेहरा देखे, ये तो सृष्टिकर्ता परमे·ार के साथ संगति में होना होगा/ वचन बताता है कि एक स्वामी अपने दास का स्वागत करता है/ और कहता अच्छा किया मेरे भले और वि·ाासयोग्य दास, अपने स्वामी की खुशी में प्रवेश कर/ ऐसी खुशी जो स्वयं संसार को बनाते समय थी/ ऐसी खुशी जो हमेशा पिता, पुत्र और पवित्र आत्मा में थी/ और परमे·ार ये नही कहता कि जाकर अपनी खुशी और कही ढ़ूड लो/ लेकिन मेरी खुशी में प्रवेश करो/ मेरी खुशी और मेरी सृष्टि में/ मुझ में मेरी खुशी में, तुम मेरी संतान हो इसमें मेरी खुशी/

डॉक्टर जॉन एन्करबर्ग:  इस नई पृथ्वी से अलग, केवल नगर के बारे में कहिए, और इस नगर में कितनी मंज़ील हो सकती है, और ये कितना बड़ा है, हमें इसके आयाम का उदाहरण दीजिए/

रैन्डी अककॉर्न :   जी, इस 1400 मील में, यदि आप देखे, लेअर या मंजील जो 12 फीट ऊँची हो, तो लगभग 6 लाख मंज़ील होगी/ मतलब जरुरी नही कि ऐसा हो, कि ये इसी तरह बना हो/ कुछ लोग कहते हैं कि ये ऊपर छोटा होगा, पीरैमीड जैसे दिखेगा/ वैसे दिखेगा, लेकिन हम ये जानते हैं, कि स्कवेअर फूट की बात तो समझ से परे है/ और ये केवल इसलिए कि वो नए यरुशलेम में हैं/ यहाँ तो पूरी नई पृथ्वी है, केवल इतना ही नही, यहाँ नया सोलर सिस्टम है/ एक नई गैल्क्सी, यदि नया यरुशलेम है/ और वहाँ नई पृथ्वी है/ तो क्यों नया सोलर सिस्टम होगा/ और एक नई गैल्क्सी/ और बहुतसी नई गैलक्सी/ क्योंकि हमें बताया गया कि परमे·ार ने नए आकाश और नई पृथ्वी बनाई है/ याने स्वर्ग तो भौतिक स्वर्ग होगा/ केवल ये आकाश नही, लेकिन पूरा संसार फिर बनाया जाएगा/ क्या हम आनेवाले युग में इन गैल्क्सी को देख पाएंगे/ मैं सोचता हूँ कि ये इस तरह होगा ही/ ज़रा सोचिए कि अब हम क्या कर सकते हैं, यदि सारे मनुष्य अपने दिमाग का 10 प्रतिशत उपयोग करने के बजाएं, अपने दिमाग का 100 प्रतिशत उपयोग करते हैं, और एक साथ आकर, मिलकर साईन्टीफिकली काम करे/ हम पहले ही चान्द पर गएं हैं तो मंगल पर भी जाएंगे/ यदि चाहे तो, हम क्या करेगे यदि हम अधीन हो, पाप के, दु: उठाने के, और मृत्यु के/ और एक साथ मिलकर प्रभु की महिमा के लिए काम करे, और संसार को देखेगे/

डॉक्टर जॉन एन्करबर्ग:  ठीक है, ये महान बात है दोस्तों, हम ब्रोक लेगे और वापस आएगे, और चर्चा करेगे, यरुशलेम के नए नगर के बारे में, नई पृथ्वी और हम चर्चा करेगे कि हम कैसे यात्रा करेगे/ हम एक साथ कैसे इकट्ठे होगे, हम कैसे प्रभु की आराधना करेगे? तो बने रहे जल्द ही लौटेगे/

****************************************

डॉक्टर जॉन एन्करबर्ग:  ठीक है, हम लौट आएं और स्वर्ग के बारे में चर्चा कर रहे हैं, डॉक्टर रैन्डी अलकॉर्न के साथ, ये हमारे देश में इस विषय पर विख्यात हैं, और रैन्डी मैं चर्चा करना चाहता हूँ स्वर्ग में सोने की सडक के विषय पर/ क्या नए यरुशलेम में सोने की सडके हैं/

रैन्डी अककॉर्न :   हमें बताया गया कि हैं, कुछ लोग कहते हैं ये तो उपमा के रुप में है/ इसका अर्थ है सोना सबसे महंगा है, वहाँ वो सडक पर होगा/ लोग सच में उस पर चलेगे, ये दिखाता होगा कि अधिकार होगा/ मतलब जिस पर चलेगे उस पर आशा मत रखना/ जानते हैं, अनंतकाल में, और शायद इसमें कुछ सत्य होगा, लेकिन मैं सोचता हूँ, कि मुल्य का अंत होगा/ कि परमे·ार उस जगह पर क्या रखेगा/ बहुमुल्य पत्थर, 12 बहुमुल्य पत्थर/ जो बताया गया है कि नए यरुशलेम की दीवारों पर होगे/ और मैं सोचता हूँ कि हम इन चिज़ों की सुंदरता से घिरे होगे/ सोना सुंदर है, जिस उसके धन की किमत से नही/ क्या उसका बड़ा मुल्य होगा, शायद हो/ बात तो ये है कि ये सुंदर है/ और प्रभु ने इसे बनाया है/ और मैं सोचता हूँ कि हम नए यरुशलेम में ये देखेगे/ यहाँ मिनरल वंटरस हैं, और स्वाभाविक वंडर हैं, वेजीटेशन के/ पेड़ और फलों के, वहाँ पर पहाड़ हैं, वहाँ पर जानवर हैं, उनका आनंद और खुशी होगी, मैं सोचता हूँ, उदाहरण के लिए जानवर, ऑडर्स यहाँ इस शाप के जीवन में भी, मैंने ऑडरस को देखा है/ मैंने उन्हें खेलते देखा, वो घंटों घंटों तक खेलते हैं, वो खाते और खेलते हैं/ ये सुंदर जीवन जैसे सुनाई देता है, ये अनुमान है/ लेकिन जानते हैं, ये विचार की वो कितना मज़ा करते हैं,

अब, रोमियों 1 हमें बताता है, कि परमे·ार ने अपन स्वभाव अपनी सृष्टि में प्रकट किया है/ इसका अर्थ है, जब हम ऑडर को मज़ा करते देखते हैं/ खेलते हुए, तो हम कह सकते हैं कि परमे·ार खेलनेवाला प्रभु है/ ये शैतान से नही आया, क्या हम सोचते हैं कि शैतान ने ऑडर्स को बनाया, बिलकुल नही बनाया/ मतलब दूसरे शब्दों में हमें परमे·ार को देखना चाहिए/ ये सुहावने हैं, मेरी गोल्डन रीट्रीवर/ जब वो चाहती है कि मैं उसके सिर से हाथ फेरूँ, और वो बहुत खुश होती है/ मैं उसकी आँखों में देखता हूँ और मैं चमत्कार देखता हूँ, और मैं देखता हूँ कि परमे·ार ये अदभुत काम किया है/ और ये ऐसा नही कि संसार मेरी महत्वपुर्ण बातों से भरा है, कि कौन इसकी परवाह करता है/ प्रभु आत्मिक बातों की ही परवाह करता है/ नही, परमे·ार ने ही इन सारी चिज़ों को बनाया है/ शारीरिक और आत्मिक, और हम उसका आनंद उठा सकेगे, दु: के बिना, मृत्यु के बिना/ अनंतकाल के लिए/ उसकी महिमा के लिए/

डॉक्टर जॉन एन्करबर्ग:  अब इस बात के साथ ही चर्चा करे आराधना के संबंध का दूसरी चिज़ें जो हम करते उसके साथ/ हम ये विचार जानते हैं कि यहाँ चर्च में आराधना होती है, और बात तो ये है कि हम बेसबॉल खेलने की योजना बनाते हैं, या गॉÏल्फग या और किसी की/ दूसरे कोई काम, ये तो आराधना नही है/ याने जीवन में मज़े का भाग, तो आराधना नही है/ ठीक है, अब ये बाइबल में से देखे, और एक साथ जोड़े/

रैन्डी अककॉर्न :   पहला कुरिन्थियों 10:31 हमें बताता है कि चाहे हम खाएं या पीएं, या हम जो भी करते हैं, हमें सबकुछ प्रभु की महिमा के लिए करना है/ इसका अर्थ है कि मैं प्रभु की महिमा के लिए केवल चर्च ही नही जाता, प्रभु की महिमा के लिए बाइबल ही नही पढता/ प्रभु की महिमा के लिए गीत ही नही गाता हूँ, या प्रभु की महिमा के लिए प्रार्थना ही नही करता/ इससे सामान्य क्या है, खाना और पीना, और जब मैं चलता हूँ याने जब उठते और चलते हैं, या रात को जब लेटते हैं, जीवन तो भरा है, और जो भी हमारे जीवन में है/ कि बस आराधना करे आदर करे और स्तुति करे, परमे·ार की/ यहां तक कि इस जीवन में, थियॉलॉजी के प्रोफेसर ने किसी बात पर मुझ से पुछा था/ जहाँ मैंने कहा था कि नई पृथ्वी पर कौन जाने शायद वहाँ प्रभु की महिमा के लिए सायकल चलाएं/ उन्होंने कहा रैन्डी यदि हम परमे·ार को देखेगे तो सायकल की परवाह क्यों करेगे/ और मैंने कहा कि ऐसा नही कि हम, ये ऐसा नही कि हम सायकल को मूर्ति बनाकर परमे·ार की जगह उसकी आराधना करे/ इसके विपरित जैसे हम सायकल का आनंद उठाएंगे हम प्रभु की आराधना करेगे/ इस समय मैं Ïस्प्रग वॉटर ट्रेल में जाता हूँ, पोर्टलैन्ड में और मैं कई मील सायकल चलाता और आराधना करता, यहाँ तक कि मैं, शाप के संसार में, मैं एक पापी होने के नाते, इस समय, बाइक चलाते हुए प्रभु की आराधना करता हूँ, खैर, यदि बाइक चलाते हुए प्रभु की आराधना नही कर सकते तो अभी नही चलाना चाहिए/ अनंतकाल में हम हर काम करते हुए आराधना करेगे, ऐसे समय था जब हम ने उसे देखा, और घुटनों पर गएं पूरी तरह से/ लेकिन हमें बताया गया कि उसके दास उसकी सेवा करेगे/ इसका अर्थ है कि हम दूसरे काम करेगे, और दूसरी जगह पर जाएंगे‘/ लेकिन हम कभी प्रभु से दूर नही होगे/ हम परमे·ार की उपस्थिती के बारे में जागरुकता नही खोएंगे/ जो हम इस जीवन में कईबार करते हैं/ वो अभी भी हर जगह उपस्थित है/ लेकिन हम उसे अनदेखा करते, हम ऐसा नही करेगे, हम हर भेंट के पीछे देनेवाले को देखेगे/ हरएक समय/

प्र्डॉक्टर जॉन एन्करबर्ग:  ाभु ने हमें योग्यता दी है कि समय में पीछे जा सके, और सच में उसकी बातों को देखें, और देखे कि उसने कैसे हमारी रक्षा की, और कैसे हमारी अगुवाई की/ आप इसे कैसे होते हुए देखते हैं?

रैन्डी अककॉर्न :   हम जानते हैं कि परमे·ार जगह और समय से सीमित नही है, हम समय और जगह में सीमित हैं, समय और जगह तो उसने बनाई है, साधरण लोग उसके साथ रहते हैं, लेकिन प्रभु, आलौकिक का प्रभु, चमत्कारी प्रभु यदि चाहे तो हमें वहाँ से लेकर जहाँ हम हैं, भविष्य मे ले जाएं और नई पृथ्वी पर रहने दे, और वो हमें देखने दे सकता या पढने दे सकता, कहिए किसी विडियों के तरिके से/ कि उस समय क्या हुआ था कि इतिहास को देखे, और इतिहास की बातों को देखे, या यदि वो चाहे तो हमें ला सकता है/ दृष्य रुप में कि दिखा सके/ और सच में यीशु को अपने चेलों से बातें करते हुए देख सके, यदि वो चाहे तो, मैं चाहता हूँ कि मैं उस जगह होता/ जब यीशु पहाड़ी उपदेश दे रहा था, शायद एक दिन मैं वहाँ रहूंगा जब वो पहाड़ी उपदेश दे रहा हाà/ प्रभु हमें पीछे ले जा सकता है, और मैं सोचता हूँ, कि इफिसियो 2:7 का वचन, मैं सलाह देता हूँ कि इस तरह की चिज़ें हो सकती है/ क्योंकि ये कहता है कि आनेवाले युग में परमे·ार हम पर प्रकट करेगा/ मसीह यीशु में उसकी महिमा का धन और उसका अनुग्रह कैसा है/ हाँ, अनुग्रह और दया जो आनेवाले युग में होगी, लेकिन मैं ये सोचता हूँ, कि हम बीते युग में भी इसे देख सकेगे, याने वो हमें जीवन में वापस ले जाता है/ हम शायद वापस जाकर उसे देख सकेगे जिसे जो शायद भयानक कार एकसीडेन्ट हो, चाहे ये घटना जैसी भी हुई होगी/ और अब उसे उसकी दृष्टि से देख सकेगे/ और कहेगे, प्रभु याने तू ये कर रहा था/ तूने वादा किया कि जो प्रभु से प्रेम करते उनके लिए सब भलाई उत्पन्न करते हैं, जो उसके उद्देश से बुलाएं गएं हैं/ तू मेरे जीवन में यही कर रहा था, इस समय हमें इसे वि·ाास से लेना होगा/ एक दिन हमारा वि·ाास दृष्टि में होगा/ उसे देखते हुए मैं सोचता हूँ कि हम वापस देख सकेगे, और देखेगे कि परमे·ार का अनुग्रह और उसकी दया हमारे जीवन में है/ और उसके उद्देश को भी/

डॉक्टर जॉन एन्करबर्ग:  यदि हमारे कोई प्रियजन मसीह के बिना मरते हैं, और नरक में जाते हैं, तो क्या हम स्वर्ग में दु:खी होगे क्योंकि वो नरक में चले गएं/

रैन्डी अककॉर्न :   खैर ये सवाल बहुत से लोग पुछते हैं, और मेरी परवरिश गैरमसीही परिवार में हूई/ और जानता हूँ कि इस संबंध में कैसे होता है, अभी भी मेरे ऐसे प्रियजन हैं, जो प्रभु को नही जानते हैं, और मेरे कुछ दोस्त हैं जो प्रभु को नही जानते हैं, याने इसके पिछे का कारण जानता हूँ, इसे समझना हमारे लिए थोड़ा मुश्किल होगा/ लेकिन हम ये देखते हैं, देखिए प्रकाशितवाक्य की किताब में, स्वर्गदूत और लोग जो स्वर्ग में होगे, जो इस पृथ्वी की दुष्टता पर परमे·ार के न्याय पर आनंद मनाएंगे/ और जब वो मृत्यु और विनाश लाएगा, तो लोग सच में आनंद मनाएंगे, क्योंकि परमे·ार की पवित्रता प्रगट होगी/ अब जब ये उन लोगों की बात आती है जिन से हम प्रेम रखते थे, मैं सोचता हूँ कि हमें समझना होगा कि परमे·ार उनसे इतना प्रेम करता है कि वो उनके लिए क्रूस पर गया/ लेकिन निश्चित ही, नरक कभी स्वर्ग पर जय नही पाएगा/ नरक का स्वर्ग पर कोई अधिकार नही होगा/ स्वर्ग का आनंद नरक की वास्तविकता से कभी खत्म नही होगा/ मैं सोचता हूँ कि आनेवाले युग में, ये तो एक फूट नोट जैसे है/ कि छुटकारे के नाटक को वो दिखाएगा/ इस तरह कि प्रभु ने लोगों में क्या किया/ और वो आनेवाले युग में क्या करेगा/ हम उससे परेशान नही होगे, नही मैं नही सोचता कि ये हमारा आनंद चुराएगा/

डॉक्टर जॉन एन्करबर्ग:  जो लोग मसीह को जानना चाहते हैं, 30 सेकन्ड में वो मसीह को कैसे व्यक्तिगत रुप में जान सकते हैं/ कि वो निश्चित जान ले कि स्वर्ग में जाएगे/

रैन्डी अककॉर्न :   आपको देखना होगा कि यीशु कौन है/ और आप स्वयं कौन हैं/ ये सच है कि आप परमे·ार से अलग किए गएं हैं/ यीशुने कहा कि मैं ही मार्ग सत्य और जीवन हूँ, मेरे बिना कोई पिता के पास नही जा सकता/ प्रभु के साथ संबंध में आने के लिए, आपको यीशु मसीह को अपना उद्धारकर्ता स्वीकार करना होगा/ ये जानते हुए कि उसने आप के पापों के लिए दाम चुकाया है/ केवल इसी तरह से आप प्रभु के संबंध में सकते हैं/

डॉक्टर जॉन एन्करबर्ग:  अगले हफ्ते दोस्तों, रैन्डी बेस्ट सेलिंग ऑथर हैं, कि कैसे अपने बच्चों को स्वर्ग के बारे में बताएंगे/ और हम प्रोग्राम करेगे, जहाँ हम आपकी मदत करेगे, कि आपके बच्चों के सवाल का जवाब दे सके/ या अपने नातीपोती का/ वो कौनसे सवाल पुछते हैं, स्वर्ग के बारे में/ स्वर्ग का विषय बहुत बहुत बार आता है, और बहुत से बुरे जवाब हैं, वो व्यस्क यहाँ तक कि वि·ाासी व्यस्क अपने बच्चों को देते हैं/ हम चर्चा करेगे इस बड़े सवाल जो बच्चें पुछते हैं, और हम रैन्डी से जवाब देखेगे कि आप कैसे उनकी मदत कर सकते हैं, जो प्रभु कहता है/ आशा करता हूँ कि आप फिर जुड़ जाएगे/

जॉन एन्करबर्ग शो

पी बॉक्स 8977

Chattanooga, TN 37414

जे शो डॉट ऑर्ग

001-423-892-7722

Copyright 2014 ATRI

 

இயேசு திரைப்படம்

கிறிஸ்தவராவது எப்படி

நீங்கள் எப்படி கிறிஸ்தவராக முடியும்? கிறிஸ்தவர் என்பவர் இயேசுவை நம்பி அவருடைய பாதையை பின்பற்றுகிறவனாக இருக்கிறான். நீங்கள் கிறிஸ்தவர் என்பதை அறிந்துகொள்ள வேதம் உங்களுக்கு நேர்த்தியான பதில்களை அளிக்கிறது. கிளிக் செய்யவும்.

ஆடியோ பைபிள்

சீர்திருத்த பாடநெறி