स्वर्ग के बारे में इतना रोमांचित क्या है? क्या स्वर्ग रोमांचित होगा? प्रोग्राम 1

ॠख्र्12-1-1

स्वर्ग के बारे में इतना रोमांचित क्या है? क्या स्वर्ग रोमांचित होगा? प्रोग्राम 1

 

आज जॉन एन्करबर्ग शो में, स्वर्ग के बारे में रोमांचित बात क्या है? यदि आपने कभी डिज़नी लैन्ड की ट्रीप की योजना नही बनाई है/ आईसबर्ग पर स्की करने की, या यूरोप की यात्रा की/ तो आप ब्राोशर और वेबसाईट पर देखकर पहले ही जान सकते हैं, कि ये कैसे होगी/ ऐसे गाईडबुक हमें वहाँ जाने के लिए प्रोत्साहित करते हैं, लेकिन स्वर्ग की गाईडबुक तो बाइबल है/ ये कहती है/ कि नए आकाश और नई पृथ्वी की आस देखते हैं, जिसकी परमे·ार ने प्रतिज्ञा की है/ लेकिन यदि स्वर्ग, कहिए कि ये नया स्वर्ग है और नई पृथ्वी है/ जो किसी दिन आपका घर होगा/ तो आप स्वर्ग के बारे में क्या जानते हैं? आप क्या करना चाहते हैं, कि अनुभव करे, कि उस जगह को देखे जहाँ आप सारा अनंतकाल बिताएंगे?

आज के हमारे मेहमान हैं, बेस्ट सेलिंग लेखक हैं, हैवन के डॉक्टर रैन्डी अलकॉन, ये बताएं इस अदभुत जगह के बारे में जिसकी प्रभु ने प्रतिज्ञा की है, जो वि·ाासीयों का भविष्य का घर है/ हमारे साथ जुड़े, इस विशेष भाग में, जॉन एन्करबर्ग शो में/

डॉक्टर जॉन एन्करबर्ग:  आज के प्रोग्राम में स्वागत है, हम स्वर्ग के उत्साहजनक विषय पर चर्चा कर रहे हैं/ और इस पर संसार में मुख्य वक्ता डॉक्टर रैन्डी अलकॉन हमारे साथ हैं, काफी समय से मैं चाहता था कि ये आएं, और इनकी जानकारी आपको पसंद आएगी/ क्या आप स्वर्ग में जाने के लिए उत्साहित हैं/ रैन्डी बहुत से वि·ाासी जिनसे मैं मिला हूँ, मैं नही कह सकता कि वो सच में स्वर्ग के बारे में उत्साहित हैं/ क्योंकि वो इसके बारे में कुछ नही जानते हैं/ वो जानते हैं कि वो स्वर्ग जाएगे/ यीशु को अपने जीवन में स्वीकार करने से/ हमें बताईए कि आपने चर्च में क्या देखा, जैसे आप कॉनफरन्स और चर्च में सिखाया है, स्कूल में सिखाया है, आपने क्या देखा है/

रैन्डी अककॉर्न :   वैसे तो मेरे एक अच्छे दोस्त हैं, बाइबल पर वि·ाास करनेवाले, पास्टर जिन्होंने मेरे सामने एक दिन अंगिकार किया, जानते हैं सत्य ये है, कि अच्छा होगा कि मेरे मरने के बाद मैं खत्म हो जाऊँ, इसके बजाए कि हमेशा के लिए, हमेशा के लिए, हमेशा अनंतकाल में रहने के बजाए, मैंने कहा आप ये क्यों कह रहे हैं, क्योंकि ये विचार इतना परेशान करनेवाला है/ इतना उबाऊ है, करने के लिए कुछ नही/ जानता हूँ प्रभु की आराधना करेगे और मैं प्रभु से प्रेम करता, लेकिन मैं और भी कुछ करना चाहता हूँ/ और मैंने सोचा, ये पास्टर हैं/ बाइबल कॉलेज और सेमनरी के ग्रैज्युएट हैं/ और ये स्वर्ग के बारे में उत्साहित नही हैं, इसलिए अवश्य ही वो स्वर्ग के बारे में अपने उत्साह को नही बता पाएं/ और मैं सोचता हूँ कि बहुत से लोग, ये मानो न्युट्रल विषय जैसे है/ हाँ ये महान विचार है, विचार है, याने स्वर्ग तो नरक से बहुत अच्छा है/ ये तो बहुत अच्छा पर्याय है/ लेकिन वो इसके लिए उत्साहित नही हैं/

याने जैसे हम जगह के बारे में उत्साहित होते हैं कि हम डीज़नी वल्र्ड जाएगे, हम ग्रैन्ड केनियन जाएगे, तो क्या करते हैं, हम उसके बारे में जो जान सकते हैं वो सब लेते हैं, और आप उन लोगों से बातें करते जो आपको जानकारी देते हैं कि वहाँ क्या है/ और मैं सोचता हूँ कि वि·ाासी के नाते हमें प्रभु के वचन में जाना चाहिए/ और देखना है कि ये क्या कहता है/ और जब हम देखते हैं कि प्रभु का वचन स्वर्ग के बारे में क्या कहता है/ इस जगह पर यीश, याने नासरथ का बढई हमारे लिए जगह तैयार करने के लिए गया/ ये जगह वो हमारे लिए 2000 साल से तैयार कर रहा है/ और वो बनानेवाला याने बढई है/ वो चिज़ों को बनाना जानता है/ वो चिज़ों को रीपेअर करना जानता है/ उसने ये संसार बनाया और ये संसार बुरा हुआ/ और वो इसे रीपेअर करेगा, और हम नई पृथ्वी पर सदा के लिए रहेगे/ जब आप इसे अपने मन में रखते हैं तो आप इसके बारे में उत्साहित हुए बिना नही रह सकते/

डॉक्टर जॉन एन्करबर्ग:  जी, आपने कहा नया स्वर्ग, नई सृष्टि, मुझे सारांश में बताईए कि इसका क्या अर्थ है?

रैन्डी अककॉर्न :   जी, अकसर हम स्वर्ग के बारे में सोचते हैं केवल कुछ समय के लिए, हम सोचते हैं, ठीक है, कोई मरता है वो यीशु से प्रेम करते हैं, वो स्वर्ग में जाते हैं, शरीर में होना याने प्रभु के साथ होना है/ ये सही है, मरने के बाद स्वर्ग में जाते हैं/ लेकिन स्वर्ग अभी लोकेशन में है, वो हमेशा ऐसा नही होगा/ हमें बताया गया कि परमे·ार अदॄष्य जगह से स्वर्ग को नीचे लाएगा/ और उसे नई पृथ्वी पर रखेगा/ नई सृष्टि में, और हमें ये बताया गया है प्रकाशितवाक्य 21, 22 में यशायाह 60, यशायाह 65 में, और दूसरे वचन में, और जब परमे·ार हमारे साथ रहने के लिए नीचे आता है, इस नई पृथ्वी पर/ वचन कहता है कि उसका सिंहासन नीचे आएगा और वो अपने लोगों में वास करेगा/ हम जी उठेगे, हमारे पास नई देह होगी/ और नई पृथ्वी हमारी नई देह के जैसे होगी/ हमारी पूरानी देह मरेगी, और समय के साथ सड जाएगी/ और परमे·ार पुनरुत्थान में उसे जीलाएगा/ इसी तरह से जिस पृथ्वी पर हम अब रह रहे हैं, जी, ये नाश होगी/ लेकिन फिर ये जी उठेगी, और हम नई पृथ्वी पर सदा के लिए रहेगे, और उस नई पृथ्वी के बहुत से गुण इस वर्तमान की पृथ्वी के जैसे ही होगे, और हमारा शरीर होगा, जिससे हम खाएगे और पिएगे/ और खुश होगे, उत्सव मनाएंगे, कहानी बताएंगे, डिनर टेबल पर/ इब्रााहिम और इसहाक पूर्व और पश्चिम से आएंगे, हम उनके साथ मेज़ पर बैठेगे, हमें इसी का इन्तज़ार करना होगा/

डॉक्टर जॉन एन्करबर्ग:  दोस्तों, हम 6 प्रोग्राम बिताएंगे, इस चर्चा में कि हम स्वर्ग में किसका आनंद उठाएंगे/ मतलब बस इसके साथ रहे, क्योंकि ये बेहतर और बेहतर होता जाएगा/ जैसे स्वर्ग बेहतर और बेहतर होता जाएगा/ पूरे अनंतकाल में, अब, सबसे पहले मैं चाहता हूँ कि इनके मन में ये विचार आए कि स्वर्ग एक असली जगह है/ इसी समय/ और आपने एक कहानी बताई थी, आपकी एक किताब में, आपकी माताजी गुज़र गई, और आपको अपनी ढाई साल की बेटी को बताना पडा/ जो आपकी माताजी के बहुत निकट थी/ अपनी दादी की/ हमें बताईए कि वो परिस्थिती कैसे थी, क्योंकि जानना चाहते हैं कि स्वर्ग कितना असली है/

रैन्डी अककॉर्न :   हमारी बेटी करीना, सबसे बड़ी बेटी अपनी दादी के बहुत करीब थी/ वो हर सोमवार जाती थी, और सारा दिन दादी के साथ बिताती थी, दादी उसे बाइबल की कहानी बताती और उसे जगह जगह ले जाती, और उसके साथ खास काम करती/ और जब मेरी माँ कैन्सर से मर रही थी, हम करीना को उसके पास मुलाकात के लिए ले जाते, मेरे मातापिता के घर, और नर्सिंग केअर घर में आती, और वो अपनी दादी के सेहत घटते हुए देख रही थी/ और ये उसके लिए मुश्किल था/ और ये हमारे लिए मुश्किल था/ लेकिन हमारे पास ये खास समय था/ और एक रात आधी रात को मुझे फोन आया/ कि मेरी माँ गुज़र गई, तो मैं वहाँ गया, और उस परिस्थिती से निपटा/ और घर लौट आया, मैंने सोचा कि मुझे करीना को जगाना होगा, क्योंकि ये अपनी दादी के इतनी करीब थी, अब इसे जानना होगा, तो मैंने उसे जगाया, आधी रात के समय, मैं इसे नही भूलुंगा/ मतलब मुझे अभी बताना होगा/

मैंने उसकी आँखों में देखा/ वो चौंककर मुझे देख रही थी, मैंने कहा करीना, जानती हो कि तुम्हारी दादी कहाँ है, इसके पहले कि मैं सवाल खत्म करता, उसने कहा, हाँ डैडी, वो स्वर्ग में है/ और फिर कुछ मिनट बाद उसने कहा, वो अब उस हॉस्पीटल बेड़ पर नही है, अब वो यीशु की गोद में है/ और ये बात मुझे चौकाती है जॉन, जैसे मैंने मेरी बेटी को ये कहते सुना, उसने वि·ाास किया उन सारी बातों पर जो हमने स्वर्ग के बारे में बताया था/ सब जो बाइबल कहती है, उसने उसके बारे में सुना, वो इस पर पूरा वि·ाास करती थी, ये बच्चे का वि·ाास है/ और हमें बच्चे जैसे आना है/ और उसने ये जाना कि अब सबकुछ ठीक है/ वो जानती थी कि दादी दु: में है और अब वो सच में मर गई/ और हम बड़ा नुकसान महसुस कर रहे थे/ खुश थे कि माँ प्रभु के साथ है/ और वो खुशी से भर गई थी और अब, हमारी बेटी के लिए सबकुछ ठीक था/ कि दादी यीशु के साथ है/

डॉक्टर जॉन एन्करबर्ग:  अब ये वचन, खैर मैं ये वचन स्क्रिन पर रखना चाहता हूँ, प्रेरित पौलुस हमें बताता है कि मृत्यु के समय क्या होता है, वो फिलिप्पियो 1:21 में कहता है/ जीना मेरे लिए मसीह और मरना लाभ है/ ठिक है, हम देखेगे कि ये लाभ क्यों है/ और वो कहता है क्योंकि मैं दोनों के बीच अधर में लटका हूँ, जी तो चाहता है कि कूच करके मसीह के पास जा रहूँ, क्योंकि यह बहुत ही अच्छा है/ याने पौलुस कह रहा है कि जिस पल आप इस जीवन में आँखें बंद करते हैं, तो अगले पल वहाँ खोलते हैं, जैसे धनी व्यक्ति और लाज़र में हुआ था/ सच तो ये है और मैं उन लोगों का धन्यवाद करता हूँ, जो अब दु: उठा रहे हैं, ठीक है, आशा, याने वचन सच में कहता है, कि एक सच्चा स्वर्ग है, और सच तो ये है कि जब आप अपनी आँखें बंद करते हैं, तो आप कहाँ होगे? आप प्रभु के साथ होगे/

अब चलिए एक और वचन स्क्रीन पर रखते हैं, क्योंकि यहाँ जल्दी बीत रहा है/ प्रकाशितवाक्य की किताब में, प्रेरित यूहन्ना लिखता है/ फिर मैने नये आकाश और नई पृथ्वी को देखा, क्योंकि पहिला आकाश और पहली पृथ्वी जाती रही/ और समुद्र भी रहा/ फिर मैंने पवित्र नगर नए यरुशलेम को स्वर्ग से परमे·ार के पास से उतरते देखा/ वह उस दुल्हन के समान थी जो अपने पती के लिए सिंगार किए हो/ फिर मैंने सिंहासन में से किसी को ऊँचे शब्द से यह कहते हुए सुना, देख, परमे·ार का डेरा मनुष्यों के बीच में है/ वह उनके साथ डेरा करेगा/ और वे उसके लोग होंगे, और परमे·ार आप उनके साथ रहेगा, और उनका परमे·ार होगा/ वह उनकी आँखों से सब आँसू पोंछ डालेगा, और इसके बाद मृत्यु रहेगी, और शोक, विलाप, पीड़ा रहेगी, पहली बातें जाती रही/ ये वचन आपके लिए क्या अर्थ रखते हैं?

रैन्डी अककॉर्न :   खैर ये प्रतिज्ञा है कि सारी सृष्टि सही हो जाएगी/ कईबार हम भुल जाते हैं कि प्रकाशितवाक्य के अंतिम दो अध्याय, पूरी तरह मेल खाते हैं उत्पत्ति के पहले कुछ अध्याय से/ ये कहानी शुरु होती है, ये सच्ची कहानी है, ये इस सामर्थी रुप में शुरु होती है/ परमे·ार चाहता है कि धर्मी पुरुष और स्त्री, पृथ्वी पर राज्य करे, उसकी महिमा के लिए, और फिर हम सोचते हैं कि यहाँ भी वही संदेश है/ लेकिन फिर आगे बढकर मसीह के छुटकारे के काम को देखिए, और प्रकाशितवाक्य के अंतिम कुछ अध्याय का मेल, जिसे आप ने अभी पढा/ और अब परमे·ार सब फिर नया बनाता है, बाइबल के मुख्य वचनों को, छुटकारा और मेलमिलाप और ये सारे शब्द, वो इसे पहले से भी बेहतर बनाएगा/ जो खो गया उसे फिर बनाएगा/ पीरादीस खो गया था, पीरादीस फिर पाया जाएगा/ और पाप नही, और दु: नही, और दर्द नही/ कैसा दृष्टिकोण है/ और यदी आप जाने कि हम कहाँ से आएं हैं/ और हम कहाँ जा रहे हैं, तो ये हमारी मदत करता है कि जैसे सोचना चाहिए वैसे सोचे/ कि आनंद मनाएं क्योंकि आप जानते हैं, कि परमे·ार सब मिलाकर भलाई लाता है, और एक दिन हम ऐसे संसार में रहेगे जहाँ सबकुछ सही होगा/

डॉक्टर जॉन एन्करबर्ग:  ठीक है, हम ब्रोक लेगे और वापस आने पर रैन्डी से पुछना चाहता हूँ कि वो कुछ चिज़ें कौनसी हैं जिसकी राह देख रहे हैं, जब ये नए आकाश और नई पृथ्वी पर जाएगे/ हमारे साथ बने रहे, हम जल्द लौटेगे/

*****************************************

डॉक्टर जॉन एन्करबर्ग:  ठीक है, हम लौट आएं और हम चर्चा कर रहे हैं, डॉक्टर रैन्डी अलकॉनर से/ स्वर्ग के अदभुत विषय पर/ हम क्या अपेक्षा कर सकते हैं, परमे·ार ने क्या प्रतिज्ञा की है कि वो हमारे लिए भविष्य में क्या करेगा/ स्वर्ग में वो क्या देगा/ याद है जब यीशु क्रूस पर था/ और उसने उस चोर की ओर देखा जो उसकी बगल में था/ जिसने यीशु पर वि·ाास किया/ उसने कहा, आज तू मेरे साथ होगा कहाँ? स्वर्गलोक में, उसने उसकी तुलना वाटीका से की/ स्वर्गलोक तो अदन की वाटीका जैसे था/ और दूसरी जगह इब्राानियों की किताब में, हम ये देखते हैं, वे एक उत्तम अर्थात स्वर्गिय देश के अभिलाषी हैं/ यहाँ परमे·ार एक देश के बारे में कह रहा है/ इसलिए परमे·ार उनका परमे·ार कहलाने में उनसे नही लजाता क्योंकि उसने उनके लिए एक नगर तैयार किया है/ याने यहाँ है वाटीका याने स्वर्गलोक, एक देश और एक नगर/ परमे·ार स्वर्ग को इस रुप में बताता है/ रैन्डी इसे समझाईए/

रैन्डी अककॉर्न :   मैं सोचता हूँ कि ये नई पृथ्वी के अलग अदभुत स्वभाव के बारे में कहता है, जहाँ हम अपने प्रभु के साथ में रहेगे/ और हमारे आत्मिक परिवार के साथ सारे अनंतकाल में होगे/ प्रकाशितवाक्य 22 में, झरना है, नदी है, जो परमे·ार के सिंहासन से बहती है, और जीवन के वक्ष नदी के दोनों तरफ बढते हैं, याने ये जीवन का रुाोत थे, ये उत्पत्ति 1 और 2 के जैसे है, लेकिन उससे बड़े रुप में, इसमें साथ ही कल्चरल डेवलेपमेन्ट के लाभ भी हैं क्योंकि यहाँ बिल्डींग प्रोजेक्टस हैं, इस में बड़ी दीवारे हैं, यहां पर रत्न हैं, सुंदर आर्कीटैक्चर है/ और साथ ही स्वाभाविक अदभुत बाते हैं, रुाोत हैं याने नदी बह रही है/ और फिर ये कहता है कि जीवन का वक्ष/ जो फल लाता है/

ये नगर है, नया यरुशलेम, ये देश है, ये राजा और पृथ्वी के देश के बारे में कहता है/ जो अपना खज़ाना लाएगे/ इस नए यरुशलेम में, शायद उसे लाकर पैरों पर डाल दे/ कहा जाए तो सराहना के रुप में, उस प्रभु के सामने जिससे प्रेम करते, और अपने हाथों का काम किया/ उसकी महिमा के लिए/ याने स्वर्ग तो वो बाते हैं, ये नगर है, ये देश है/ हम उस संसार के नागरीक होगे, और हम परमे·ार के स्त्री और पुरुष होने के नाते, मेमने के लहू से छुटकारा पाए, हम पृथ्वी पर राज्य करेगे, वो राजाओं का राजा है, याने वो सबसे ऊपर है/ लेकिन वो राजाओं का राजा है/ याने बड़ा राजा और छोटे राजा होगे, राजाओं याने उसकी संतान उसने के नीचे सेवा करेगी/ और संसार पर प्रभु की महिमा के लिए राज्य करेगी/ याने उत्पत्ति से उसका असली उद्देश/ पूरे अनंतकाल के लिए पूरा होगा/ और ये कितना रोमांचित करनेवाला विचार है/

डॉक्टर जॉन एन्करबर्ग:  जी, मैं एक दिन आपके डिवोशन पढ रहा था, यीशु पिलातुस के सामने था और पिलातुस कहता है क्या तू राजा है? वो कहता है हाँ मैं राजा हूँ, और इसने मुझे चौका दिया/ यीशु कह रहा है कि मैं राजा हूँ, फिर उसने कहा कि मेरा राज्य इस संसार का नही है/ ठीक है, लेकिन वो अब राज्य कर रहा है, और आकाश और पृथ्वी इसलिए नही जुड़ी है क्योंकि अब पृथ्वी शापित है/ ठीक है, और ये सच है कि किसी दिन प्रभु स्वर्गिय नगर को लाकर पृथ्वी से जोड़ेगा/ लेकिन ऐसा करने से पहले, उसे इस पृथ्वी पर सब पापमय बातों को नाश करना होगा/ और फिर वो इसे पृथ्वी को नया बनाएगा/ जिसे हम जानते हैं, लेकिन वो इसे बहुत ही अदभुत बनाएगा/ और वो स्वर्ग को नीचे लाएगा/ नए यरुशलेम का स्वर्गिय नगर कितना बड़ा है/ इस समय/

रैन्डी अककॉर्न :   इसका विवरण दिया है, 12 हजार स्टेडिया/ और ये तो लगभग 1400 मील के आस पास होगा/ 1400 मील क्युब, याने ये इतना ऊँचा और चौड़ा है, याने हम चर्चा कर रहे हैं, याने बुनियाद ही होगी कैनडा से मैक्सिको तक और पश्चिम किनारे से एपलेशन माऊन्ट तक, याने हम बहुत ही बडे ढाँचे के बारे में कह रहे हैं, लेकिन ये तो नया यरुशलेम है, फिर हमें बताया गया है, कि हम फाटक से बाहर जा सकते हैं, और वहाँ पृथ्वी के देश हैं, पृथ्वी के देशों के राजा हैं/ वो अपना खज़ाना लाते हैं/ याने हम तो बहुत ही बड़ी जगह के बारे में कह रहे हैं, जो परमे·ार ने हमारे लिए तैयार की है/

डॉक्टर जॉन एन्करबर्ग:  14000 मील ऊँची भी है, ठीक है/ मतलब हमारे पास समझने के लिए कुछ भी नही है/ कि ये कैसा है/ इतना ऊँचा तो स्पेस में होना होगा/ ठीक है, ये तो नया यरुशलेम है/ ठिक है, याने जैसे भविष्यवाणी के विद्वान ने कहा/ प्रभु को ये पॄथ्वी बड़ी करनी होगी, यदि यरुशलेम इतना बड़ा है, और माना जाता है कि बाकी देश बाहर होगे/ लेकिन सच्चाई ये है कि मुझे लगता है कि ये होगा, इस तरह से/ इस सच्चाई के बारे में बताईए, हमने इसे जल्दी देखा और लोगों ने कहा रुकिए एक मिनट/ क्या इसका अर्थ है कि आकाश बदल गया, अब जो है उससे/ और ये बेहतर होगा/ और वर्तमान में क्या हुआ/ याने यदि मैं मर जाऊँ और आप मर जाएं इस समय/ तो सच्चाई है कि हम तुरंत प्रभु के साथ होगे/ और हम उस स्वर्ग में होगे जो वहां है/ ठीक है, बताईए वहाँ अब क्या है, वर्तमान में क्या है/

रैन्डी अककॉर्न :   हमें बहुत से भागों में इसका वचन दिया है/ एक तो प्रकाशितवाक्य 6 में है/ जहाँ पर शहीद हैं जो मारे गएं, वो प्रभु के साथ हैं और वो बातचित करते हैं, और वो एक साथ पुकारते हैं/ हे स्वामी, तू कब तक न्याय करेगा, उनका जिन्होंने हमारी हत्या की है/ हमने बहुत कुछ सिखा है, वर्तमान के स्वर्ग के जीवन के बारे में, एक, अवश्य ही लोग परमे·ार की उपस्थिती में हैं/ और पौलुस कहता है, ये तो बहुत ही अच्छा है/ याने वो पाप रहित हैं, लेकिन वो बातचित करते हैं, याने अभी भी उनके पास व्यक्तित्व है/ उनके पास सचेतता है/ आपसी हस्तक्षेप और संबंध है/ उनके पास इस पृथ्वी पर के समय की यादे हैं/ बहुत से लोग कहते हैं, शायद हमें कुछ अच्छी बातें याद आएगी, लेकिन हमें बुरी चिज़ें याद नही आएगी/ खैर उन्हें याद आया कि उनकी हत्या की गई, ये तो इतना अच्छा नही है,

लेकिन बात तो ये है, स्वर्ग की कूंजी ये नही कि आपको नुकसान का स्मरण होगा/ क्योंकि आप नही सह सकते जो आपके साथ हुआ है, जब आप पृथ्वी पर थे, लेकिन आपके पास वो दृष्टिकोण होगा जो प्रभु आपको देगा/ और आप उसकी योजना देखेगे, उन्हें याद आया कि उनकी हत्या की गई, लेकिन वो प्रभु से प्रार्थना करते हैं, स्वर्ग के लोग प्रभु से बातें करते हैं, वो उससे प्रार्थना करते हैं, वो कह रहे हैं कि कितनी देर होगी, इसे करने से पहले/ ये इसके बारे में एक और दृष्टिकोण है/ याने वर्तमान के स्वर्ग में समय है/ हम इसे जानते हैं क्योंकि वचन कहता है, कब तक हे प्रभु, और प्रतिउत्तर मिला और थोड़ी देर तक विश्राम करो/ याने स्पष्ट रुप में स्वर्ग में समय है, प्रकाशितवाक्य 8:1 कहता है कि स्वर्ग में आधे घंटे तक शान्ति रही/ याने ये स्पष्ट है कि हम तो ऐसे व्यक्ति होगे जो स्वर्ग में जगह और समय का अनुभव करेगे/

डॉक्टर जॉन एन्करबर्ग:  ठीक है/ और वो प्रभु की वापसी की राह देख रहे हैं क्यों?

रैन्डी अककॉर्न :   क्योंकि वो जानते हैं कि जब मसीह लौट आएगा/ तो वो उसके साथ आएगे, कि पृथ्वी पर उसके राज्य को स्थापित करे/ और जब वो होगा/ नया आकाश और नई पृथ्वी, अंतिम न्याय के बाद, कि अंत में परमे·ार पृथ्वी पर न्याय लाएगा जिसके लिए वो पुकारते हैं/

डॉक्टर जॉन एन्करबर्ग:  वो तो साथ ही, उस समय पृथ्वी को नाश करेगा, पृथ्वी के पाप को, और फिर बनाएगा, मुझे ज़रा बताईए, आप उस नई पृथ्वी को कैसे देखते हैं, जिसका हम आनंद उठाएगे, क्योंकि परमे·ार ये हमारे लिए कर रहा है/ वो जानता है कि हम कैसे हैं, और, उसने हमें खास तरह से बनाया है, और बहुत से लोग सवाल पुछते हैं, हम सवाल पुछना चाहते हैं कि नई पृथ्वी पर ये कैसे होगा/

मैं सोचता हूँ कि इसके लिए समझना जरुरी है कि पुनरुत्थान क्या है/ यही वचन की प्रतिज्ञा है, पहला कुरिन्थियों 15 में हमें बताया गया है, कि यदि मुर्दे नही जी उठतेतो हम सब मनुष्यों से अभागे हैं/ ये तो केवल पुनरुत्थान के बारे में है/ ये बात तो सच है कि आत्मा तो शरीर से आज़ाद की जाए/ ये तो बंधन में है, शरीर के साथ जकड़ी गई है/ जो कि एक शिक्षा है, ये वचन से अनजान है/ वचन कहता है कि परमे·ार ने हमें शारीरिक व्यक्ति होने के लिए बनाया है, और साथ ही आत्मिक व्यक्ति के रुप मे, याने पुनरुत्थान की प्रतिज्ञा तो ये है, कि हम सदा के लिए जीवित रहेगे, छुड़ाई गई दशा में, याने हमारे पास असली शरीर होगा/ असली देह सिद्ध की जाएगी/ और हम असली देह पर रहेगे, असली पृथ्वी पर/ जो सिद्ध बनाई गई/ फिर बनाई गई, विनाश से लाई गई/ जी उठी, पूरे अनंतकाल के लिए/ और फिर सारी प्रतिज्ञाएँ जीवन का सारा आनंद, संबंधीत बातें, वार्तालाप की बातें, संसार की अदभुत बातें, रोमियो 8 सिखाता है कि सारी सृष्टि राह देख रही है/ ये छुटकारे के लिए पुकार रही है/ वो परमे·ार की संन्तानों की महिमा की स्वतंत्रता प्राप्त करेगी/ याने जब हमारे पुनरुत्थान में मनुष्य जाती छुड़ाई जाती है/ जो सृष्टि हमारे कारण गिर गई थी, वो हमारे साथ उभरेगी/ और ये तो बहुत उत्साहित करनेवाला है/

रैन्डी अककॉर्न :   मैं सोचता हूँ, मेरे दोस्त, डेविल ब्राायन के बारे में, जो बहुत बिमार हो गए थे, वो अब 65 साल के हैं/ और डेविड ने इतने साल में जो अनुभव किया, उनकी सेहत बिगडती गई, कभी अच्छी सेहत नही रही/ और एक दिन छुटकारा पाकर परमे·ार के सामने खड़े रहना, एक नई देह में, और पृथ्वी पर चले और इन चिज़ों में दौड़े/ और तैरे और जो उनके सामने हैं उसका आनंद उठाए/ सबसे बढकर अपने प्रभु के साथ हो, लेकिन प्रभु जो सारी अच्छी चिज़ों का रुाोत है/ परमे·ार के छुड़ाए गएं लोगों के लिए ये अनंतकाल के लिए होगा/

डॉक्टर जॉन एन्करबर्ग:  ये अदभुत होगा/ हम तो बस शुरु कर रहे हैं, दोस्तों, अगले हफ्ते, हम चर्चा करेगे कि स्वर्ग कैसा होगा/ जब आप स्वर्ग में जाएगे तो कितने साल के होगे/ ठीक है, शायद आप अब 95 के हो, सोच रहे होगे कि स्वर्ग में कितने साल का रहुंगा/ या आप 4-5 साल के हो और कह रहे, क्या स्वर्ग में जाने पर मैं 4-5 साल का ही रहुंगा/ हम रैन्डी से ये सवाल पुछेगे/ क्या हमारे पास बंगला होगा, हम किस जगह पर रहेगे/ ये साधारण सवाल है जो सब जानना चाहते हैं/ अगले हफ्ते इस पर चर्चा करेगे, आप इसे चुकना नही चाहेगे/

 

जॉन एन्करबर्ग शो

पी बॉक्स 8977

Chattanooga, TN 37414

जे शो डॉट ऑर्ग

001-423-892-7722

Copyright 2014 ATRI

 

இயேசு திரைப்படம்

கிறிஸ்தவராவது எப்படி

நீங்கள் எப்படி கிறிஸ்தவராக முடியும்? கிறிஸ்தவர் என்பவர் இயேசுவை நம்பி அவருடைய பாதையை பின்பற்றுகிறவனாக இருக்கிறான். நீங்கள் கிறிஸ்தவர் என்பதை அறிந்துகொள்ள வேதம் உங்களுக்கு நேர்த்தியான பதில்களை அளிக்கிறது. கிளிக் செய்யவும்.

ஆடியோ பைபிள்

சீர்திருத்த பாடநெறி